तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक शख्स की उसकी पत्नी के घरवालों ने हत्या कर दी और सिर काट कर शव रेलवे पटरी के पास फेंक दिया. मृतक की पहचान 23 वर्षीय नंबीराजन के रूप में हुई है. नंबीराजन ने बीते महीने 17 वर्षीय लड़की (नाबालिग) से शादी की थी. दरअसल, मारुकुल कुरिची गांव का रहने वाला ये जोड़ा बचपन से ही पड़ोसी था.
दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन दोनों के घरवालों को उनका आपस में मिलना पसंद नहीं था. इस वजह से दोनों ने बिना घरवालों को बताए शादी कर ली थी. शादी से खास तौर पर लड़की के घरवाले बेहद नाराज़ थे. उनके डर की वजह से नंबीराजन बीते एक महीने से पत्नी के साथ तिरुनेलवेली में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था.
आरोप है कि मंगलवार शाम नंबीराजन को लड़की के रिश्तेदारों ने समझौते का झांसा देकर बुलाया. इसके बाद से ही नंबीराजन घर नहीं लौटा. नंबीराजन का सिर कटा शव तिरुनेलवेली में रेलवे की पटरी के पास मिला. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 302 और 365 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को लड़की के भाइयों और अन्य घरवालों की तलाश है, जिन्होंने नंबीराजन को समझौते का झांसा देकर बुलाया था. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.