मैं भी बनिया हूं, 20 से 25 हजार की भीड़ से चुनाव नहीं जीते जाते : अमित शाह

रांची(एजेन्सी): झारखंड के गढ़वा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. दरअसल अमित शाह वहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे लेकिन बताया जा रहा है. भीड़ वैसी नहीं थी जैसा कि आम तौर पर अमित शाह की रैलियों में देखी जाती है. भीड़ कम देखकर अमित शाह ने कहा, ‘मैं भी बनिया हूं जानता हूं सभा में आई 20 से 25 हजार की भीड़ से चुनाव नहीं जीते जाते हैं बल्कि मोबाइल के माध्यम से इस संदेश और वीडियो को 50-50 रिश्तेदारों के भेजें’. उनके इस बयान पर स्थानीय लोगों काफी चर्चा हो रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने अमित शाह के इस बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘ शासन-प्रशासन का दुरुपयोग कर भीड़ जुटाओ-झूठ फैलाओं कार्यक्रम के आदी भाजपा वालों की नींद उड़ी हुई है. 5 साल इन्होंने जमकर ठगा सखी मंडल की मेरी बहनों और झारखंडी जनता को. मगर अब कोई बहकावे में नहीं आने वाला. अब जनता चुनेंगी एक सच्ची सरकार, झारखंडी सरकार.’

Join WhatsApp

Join Now