शिक्षा विभाग ने जारी किया ट्रान्सफर लिस्ट

रायपुर।राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य/प्रधान पाठक/व्याख्याता/शिक्षक/सहायक शिक्षक/लिपिक/भृत्य और अन्य संवर्ग के स्थानांतरण आदेश जारी किए थे।उक्त आदेश मे त्रुटि संशोधन कर नई सूची जारी की गई है।स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव, ई.आर.कपाले के हस्ताक्षर से उक्त आदेश जारी किया गया है।साथ ही यह भी कहा गया है कि संबन्धित जिला स्टार के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि इस आदेश से वर्तमान निर्वाचन मे कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े

आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
img20191130_17293258

Join WhatsApp

Join Now