मुलमुला में कुल्हाड़ी वारकर से पत्नी की हत्या, पति फरार 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला के थाना मुलमुला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया | घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया है | सुचना के बाद मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंच कर तप्तीश कर रही है | व्यक्ति का नाम विजय ओगरे है|  इसने पत्नी अमिता 20 वर्षीय की हत्या की है | पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कर लिया है, हत्या किस कारण से हुई है अभी पता नहीं चला है | घटना शनिवार की रात  8  बजे की है 

मुलमुला  सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट 

See also  मोहला में राजेश मूणत की जगह ललित चंद्राकर होंगे राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि