छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नगर निगम चुनाव में एक महिला प्रत्याशी ने नामांकन भरने पहुंची, प्रत्याशी को फार्म भरने पर जमानत राशि जमा करनी पड़ती है | महिला ने जमानत राशि के लिए 2500 का सिक्के निकाले जिसे देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग भवचक्के रह गए| हालांकि अधिकारियों ने पैसे लेने से मना नहीं किया | मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 3 की जोगी कांग्रेस की प्रत्यासी पूजा शर्मा जब नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा में पहुची पूजा शर्मा अपने जमानत राशि के रूप में 2500 के सिक्के लेकर पहुची हालांकि निर्वाचन शाखा ने ढाई हजार का सिक्का भी स्वीकार कर प्रत्यासी का नामांकन जमा कर लिया है, लेकिन गिनने में समय लग गया |