महापौर नहीं बनाया तो धमतरी का पैसा सुकमा ले जाउगा : कवासी लखमा (video viral)

Johar36garh| छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों के लिए मशहूर हैं. हमेशा बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं | धमतरी के प्रभारी मंत्री लखमा ने इस बार मतदाताओं को ही धमकी दे दी है.कहा कि वोट नहीं दिया तो धमतरी का पैसा सुकमा , दंतेवाड़ा ले जाऊंगा. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में शुक्रवार को धमतरी पहुंचे थे |

दरअसल शुक्रवार को प्रचार के दौरान धमतरी में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अगर मेयर का चुनाव नहीं जीतेंगे तो धमतरी का पैसा सुकमा,दंतेवाड़ा ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जीत गया तो बस्तर का पैसा भी धमतरी में लेकर आऊंगा. अब मंत्री कवासी लखमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. साथ ही प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसी सीएम भूपेश बघेल  बन कर प्रचार करेगा. लेकिन फिर भी संभव होगा तो मुख्यमंत्री की धमतरी में सभा करवाने की कोशिश करेंगे.

See also  रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी ई-बसें