Johar36garh| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकता संशोधन कानून 2019 को गहरी नाराजगी व्यक्त की है | उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा है की जो आज देशभर में हो रहा है वही उनके गुजरात का मॉडल है | देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इस कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनभी देखा गया. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहारऔर नॉर्थ ईस्ट में नागरिकता कानून पर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं. ट्वीट में सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में आज जो हो रहा है वही असली गुजरात मॉडल है. उन्होंने कहा कि बंगाल, उत्तर-पूर्वी राज्यों से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक जल रही है. बस कुछ लोगों की जिद इस देश की अखंडता और सम्प्रभुता को नष्ट कर रही है.
दिल्ली में आज जो हो रहा है वही असली #गुजरात_मॉडल है। वो नहीं जो 2014 में 'अच्छे दिन' के नाम पर दिखाया और फैलाया गया था।
बंगाल, उत्तर-पूर्वी राज्यों से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक जल रही है।
बस कुछ लोगों की जिद इस देश की अखंडता और सम्प्रभुता को नष्ट कर रही है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 16, 2019