डीजे सामान चोरी करने वाला अपचारी बालक गिरफ्तार

0
371

Johar36garh| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के नैला पुलिस ने एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया किया है |  इस बालक पर डीजे साउंड सिस्टम का उपकरण चोरी करने का आरोप लगा है | 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजीव चौहान निवासी पौनी(बिलाईगढ़) ने चौकी नैला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह डीजे का संचालन करता है और अपने मामा के लड़के के यहाँ रह कर जांजगीर में डीजे का संचालन करता है दिनांक 22.11.19 को शादी के कार्यक्रम मे मंगल भवन जांजगीर में डीजे बुकिंग लिया था देर रात तक बुकिंग से वापस आकर डीजे को छोटा हाथी(टाटा मैजिक) में तिरपाल में ढककर मामा के घर के बाहर बजरंगी पारा नैला में डीजे को रखा था जो कि सुबह नींद खुलने पर प्रार्थी को पता चला कि उक्त छोटा हाथी वाहन में रखे  डीजे सामान 02 नग मासपेट को कोई अज्ञात चोर तिरपाल काटकर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला(थाना जांजगीर) अपराध क्रमांक 511/19 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि घटना दिनांक 22-23/11/19 की दरमियानी रात को एक अपचारी बालक की गतिविधि संदिग्ध थी।
मुखबीर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। संदिग्ध अपचारी बालक को तलब कर पूछताछ किया गया किंतु उक्त बालक द्वारा चोरी के सम्बंध में हिला हवाला कर बार बार इंकार किया गया किंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया और  बताया कि घटना दिनांक 22-23/11/19 को रात्रि में वाहन में लगे तिरपाल को काटकर 02 नग मासपेट को चोरी कर अपने घर मे छिपाकर रख दिया था बिक्री नही कर पाया था मामला शांत होने पर बिक्री करने की योजना बनाया था।चोरी करने के कारण को पूछने पर उसने बताया कि आधुनिक जीवन शैली जीने की वजह से एवं महंगे शौक की वजह से वह कर्ज में डूब गया था। कर्ज छूटने के लिए उक्त सामान को चोरी कर लिया था।अपचारी बालक की निशानदेही पर 02 नग डीजे मासपेट कीमती 92000 रुपये को उसके घर से जब्त किया गया। अपचारी बालक को धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि के0पी0टंडन,प्र0आर0 चंद्रशेखर पटेल,आर0लक्ष्मीकांत कश्यप एवं चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।