Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा से लगे पकरिया ग्राम में बीती रात मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया मंदिर में रखें दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सारा पैसा चुरा लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मुलमुला थानातंर्गत ग्राम पकरिया में प्रसिद्ध माँ महामाया दाई मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया । रविवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा माँ महामाया मंदिर परिसर का गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे उसके बाद चोरो के द्वारा मंदिर के कपाट का ताला तोड़कर अंदर घुसे वही चोरो ने मंदिर परिसर में रखे दान पेटी का ताला तोड़कर उसमे कुछ पैसा था जिसे ले उड़े वही दान पेटी को बाहर फेंककर निकल लिए।
इधर रोजाना कि तरह जब महामाया मंदिर के पुजारी छोटेलाल जगत सुबह मंदिर पहुँचा तो देखा दान पेटी सहित ताला टूटकर बाहर पड़ा बिखरा हुआ था तभी इसकी जानकारी के पुजारी ने मंदिर में लगे माइक के माध्यम से सभी घटना के बारे जानकारी दिया जब कोई नही पहुँचा तो पुजारी ने समिति के सदस्य मनोज कौशिक रामचरण कश्यप के घर जाकर घटना के बारे में बताया इस तरह से धीरे धीरे जानकारी पाकर समिति के सदस्य पहुचे और सभी तरफ देख रेख किए वही समिति के सदस्यों ने बताया कि चोरो ने दानपेटी को माइक स्टैंड से तोड़कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ ही त्रिशूल को भी तोड़कर नुकसान पहुँचा है।
मंदिर में रखे किसी भी प्रकार के अन्य समानों को नुकसान होना नही बताया जा रहा है। इस तरह से आस्था के केंद्र को नुकसान पहुँचने के वजह से
समिति के लोगो ने दुःख बक्क्त किया है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार रात को भी पकरिया में एक किसान के घर में चोरो ने बोरी में रखे धान सहित नगद व गहने की चोरी की घटना को भी अंजाम देना बताया जा रहा है। इधर चोरी की घटना पर पुलिस घटना स्थल पहुँचकर अपने विवेचना पर लेकर जांच करने की बात कही है।फिरहाल पुलिस के चंगुल में चोर न आने से चोरो के हौशले बुलंद नजर है। जिससे कई प्रकार की घटना को चोरो के द्वारा रोजाना अंजाम दिया जा रहा है।
सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट