राजधानी में देर रात फिर चली गोली, व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Johar36garh (Web Desk) | छत्तीसगढ़ की राजधानी में कारोबारी पर फायरिंग हुई है | रायपुर एक बार फिर गोलीकांड से दहल गया. गोकुल नगर में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद अज्ञात आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आरिफ शेख और सीएसपी पुरानी बस्ती केके पटेल समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. 
मृतक व्यवसायी का नाम राजकुमार जायसवाल बताया गया है जो कि नारियल पानी बेचने का व्यवसाय करता था,यह क़रीब तीन वर्ष पहले ही रायपुर आया था, मृतक मूल रुप से यूपी का रहने वाला था। मृतक की पत्नी किराना दुकान चलाती है. गोली मारने की वजहों का पता नहीं चल पाया है, किस वजह से हत्या की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

See also  नन्ही सृष्टि को गोद में उठाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रच दिया अपनत्व और स्नेह का अविस्मरणीय पल