नीरज ने जनसमूह के साथ भरा मुड़पार से भरा नामांकन

जांजगीर जिला जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच पद के लिए नीरज खूंटे ने शुक्रवार को जन समूह के साथ अपना नामांकन दाखिल किया | इस मौके पर ग्राम पंचायत के बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद थे|  सभी मतदाताओं ने नीरज को  जिताने का संकल्प लिया |


See also  BEO कार्यालय में मिली युवक की लाश, छह माह पहले हुई थी शादी