जिला पंचायत क्रमांक -09 में सबसे ज्यादा 10 और 06 में केवल 03 प्रत्यासी 

Johar36garh (Web Desk) | जांजगीर जिला पंचायत नामांकन के आखरी दिन बाद सभी प्रत्यासियों ने दावेदारी पेश की है| सबसे ज्यादा क्रमांक 09 में 10 प्रत्यासियों ने जोर आजमाईस की है, वही दूसरी ओर क्रमांक 06 में केवल 03 प्रत्यासी सामने  आए है |  इसमें खास बात ये है की 2 प्रत्यासी कांग्रेस के जबकि 1 प्रत्यासी बीएसपी से है |  यहाँ पर बीजेपी से कोई भी उम्मीदवार ने दावेदारी नहीं की है | 

See also  पूर्व प्रेमी की दरिंदगी, दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, हत्या कर नाले में फेंका शव