ब्रेकिंग न्यूज – हजारों कट्टी धान पानी में, बारिश से बचाने का कोई ब्यवस्था नहीं, पकरिया सोसाइटी का मामला 

0
939

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला अकलतरा के पकरिया धान खरीदी केंद्र में हजारों कट्टी धान बारिश की भेंट चढ़ गया |  शुक्रवार को सुबह से देर रात तक क्षेत्र में बहुत बारिश हुई, खरीदी केंद्र में मौजूद धान को ढ़कने के लिए पर्याप्त ब्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से केंद्र में रखे धान पानी की भेंट चढ़ गए | झूलन पकरिया धान खरीदी केंद्र में बिना किसी सुविधाओं के किसानों से खरीदी की गई और उसे खुले में रख दिया गया| यहाँ मौजूद हमालों ने बताया की प्रबंधक द्वारा पॉलीथिन की जितनी ब्यवस्था की गई थी उससे धान को ढकने का प्रयास किया गया किन्तु वो कम थे |  इसकी सूचना प्रबंधक को दी गई किन्तु वे ब्यवस्था नहीं करा सके | उन्होंने बताया रात में तेज हवाओं से धान को पॉलीथिन भी उड़ गया |
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UUBUmSlJMKsCGpsSAE5QNGgA&layout=gallery[/embedyt]
ब्रेकिंग न्यूज - हजारों कट्टी धान पानी में, बारिश से बचाने का कोई ब्यवस्था नहीं, पकरिया सोसाइटी का मामला 
बोरे की नहीं हुई थी सिलाई 

किसानों से धान खरीदी के बाद केंद्र द्वारा बोरे की सिलाई नहीं की गई थी | जिसकी वजह से बारिश का पानी सीधे धान में चला गया और धान भीग गया |
ब्रेकिंग न्यूज - हजारों कट्टी धान पानी में, बारिश से बचाने का कोई ब्यवस्था नहीं, पकरिया सोसाइटी का मामला 
रुक गया बारिश का पानी 
खरीदी केंद्र की जमीन समतल न होकर के गड्ढानुमा जिसमें बारिश का पानी रुक गया और ढ़के हुए धान नीचे से बोरे को भीगा दिया |
ब्रेकिंग न्यूज - हजारों कट्टी धान पानी में, बारिश से बचाने का कोई ब्यवस्था नहीं, पकरिया सोसाइटी का मामला 
मुख्यमंत्री के साफ निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त पॉलीथिन खरीदने के साफ निर्देश दिए थे |  इसके बावजूद पकरिया धान खरीदी केंद्र में ब्यवस्था नहीं होना समझ से परे है |
ब्रेकिंग न्यूज - हजारों कट्टी धान पानी में, बारिश से बचाने का कोई ब्यवस्था नहीं, पकरिया सोसाइटी का मामला 

सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट 
ब्रेकिंग न्यूज - हजारों कट्टी धान पानी में, बारिश से बचाने का कोई ब्यवस्था नहीं, पकरिया सोसाइटी का मामला