पकरिया बांके बिहारी क्रेशर में बड़ा हादसा, ड्राइवर हेल्पर बाल बाल बचे

Johar36garh(Web Desk)| मुलमुला थानातंर्गत आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास बांके बिहारी मिनरल्स पकरिया झुलन क्रेशर में रोजाना की तरह काम चल रहा था जेसीबी चालक हाइवा में गिट्टी लोड कर रहा तभी खदान से पत्थर से भरा ट्रेक्टर को ड्राइवर अपने हेल्पर के साथ पत्थर को बंकर में डालने जा रहा था इधर जेसीबी चालक हाइवा में गिट्टी लोड कर रहा था उसी समय पीछे से ट्रेक्टर ड्राइवर हार्न मरते आ रहा था और उसका हेल्पर जोर जोर से चिल्ला रहा था इस बीच जेसीबी चालक को कुछ समझ आता उससे पहले ही ट्रेक्टर में इंजन व ट्राली के बीचों बीच जेसीबी का पीछे भाग का बकेट में ट्रेक्टर में जा फंसा जिससे जेसीबी का बकेट प्रेशर ऑइल पाइप फटने से पूरा ऑइल नीचे जमीन में बह गया । वही ड्राइवर हेल्पर का शीट बुरी तरह से बकेट में पड़ने के वजह से चकनाचूर हो गया


वही घटना में ट्रेक्टर ड्राइवर हेल्पर दोनो ने कुदकर अपनी जान बचाई इस तरह दोनो बाल बाल बच गये अगर ये दोनो एक सेकंड भी लेट करते तो दोनो का जान जा सकता था वही इन दोनों अपने सूझबूझ से बच गए इधर घटना के बाद से ड्राइवर हेल्पर सहमे हुए है । घटना की जानकारी क्रेशर में काम कर रहे मजदूरो ने अपने मालिक को फ़ोन पर जानकारी दिया ।

इससे पहले भी हो पूर्व में हो चुका है घटना बता दे कि बंकर में पत्थर डालते समय हाइवा पलट गया था जिसे हेल्पर चला रहा था इस तरह से यहाँ के संचालक के द्वारा नौसिखिये ड्राइवर व नाबालिक लड़को को काम पर रखा गया क्रेसर मालिक को अपने काम से मतलब है इनको मजदूरो से कोई वास्ता नही जिससे खुलेआम संचालक के द्वारा इस तरह से लापरवाही के साथ काम कराने के लिए उतारू है। वही मजूदरो के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
वही क्रेसर मालिक से जब पूरे घटना के बारे मे जानकारी लिया गया तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि क्रेशर में रोजाना इस तरह के घटना घटित होते रहता है यह कोई नही घटना नही है। अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अपने क्रेशर में कितने नियमो का पालन सही तरीके से करते होंगे ।

See also  विधायक देवेन्द्र यादव के वकील ने कहा जेल में उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा, जबकि मिल चुके थे 8 बार, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट