Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ जगदलपुर जिले की ठाकुर रोड स्थित एक सुनार दुकान से एक महिला ग्राहक बनकर आई और अपने मुँह में सोने की बालियों को दबाकर चली गई | ज्वेलरी शॉप के संचालाकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। अब पुलिस सीसीटीवी की जांच कर महिला के हुलिए को पहचानकर कार्रवाई कर रही है।महिला कौन है, कहां रहती है इसकी पहचान नहीं हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि महिला दुकान में कई तरह की बालियां देख रही थी। वह इसकी ताक में थी कि दुकान में आभूषण दिखा रहे युवक का ध्यान बटा सके। इस बीच युवक जब कुछ लेने के लिए दूसरी तरफ देखने लगा तो महिला ने हाथ में रखे आभूषण मुंह में दबा लिए और कुछ देर बाद चली गई। चोरी की गई बालियों की कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। (ए)