Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित समारोह में सम्मानित किया | समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल थे। साथ ही कलेक्टर जनक राम पाठक और पुलिस अधिक्षक श्रीमती पारुल माथुर उपस्थित थे। इस मौके पर पामगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार लहरे को 2019 में अपराधों के निराकरण के लिए सम्मानित किया गया । इसी तरह मुलमुला थाना प्रभारी किशुन प्रसाद टण्डन को थाना मुलमुला में अपहरण नाबालिक बालक /बालिकाओं को बरामद करने के लिए सम्मानित किया गया | इसी तरह उप निरीक्षक सरस्वती निषाद, डभरा निरीक्षक जितेंद्र बंजारे, प्रधान आरक्षक श्रीनिवास राव, मुलमुला थाना के आरक्षक मनीष सिंह और श्रीमती सरोज तिवारी को भी सम्मानित किया गया|


