मतदान कर्मियों की बस 20 फीट नीचे गिरी, हादसे में 12 गंभीर रूप से घायल 

Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के  सक्ति सुवाडेरा गांव  के पास  मतदान कर्मियों को ले जा रही बस सड़क पुल से तकरीबन 20 फीट नीचे जा गिरी.  हादसे के दौरान बस में 30 लोग सवार थे. जिसमें 12 लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों का इलाज सक्ति अस्पताल में किया जा हा है. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.  मतदान सामग्रियों को बाहर निकालकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सक्ति विकासखंड से तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराकर वापस लौट रही थी | इसी दौरान बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी. बस में सक्ति विकासखंड के ग्राम सरवानी, ग्राम लहंगा सहित अलग-अलग 6 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी, मतदान सामग्री लेकर वापस सक्ति लौट रहे थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 और पुलिस को दी थी.  

Join WhatsApp

Join Now