Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में वृहद निःशुल्क हीमोग्लोबीन जांच अभियान की तैयारी के लिए मैदानी अमलों की बुधवार को कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा और बलौदा में संयुक्त बैठक ली।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, ग्राम पंचायत के सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत सुपोषण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वृहद निःशुल्क हीमोग्लोबीन जांच अभियान का आयोजन पूरे जिले में 10 फरवरी को किया जा रहा है। इसके लिए पूरे जिले में 636 केन्द्र के माध्यम से शून्य से 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों, 15 से 49 वर्ष तक की महिलाओं और किशोरियों के हीमोग्लोबीन की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री पाठक ने अकलतरा में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उपिस्थित स्वास्थ्य कार्यकताओं से अपनी रक्त में हिमोग्योबीन की जांच कराई। हिमोग्योबीन मीटर पर 14 ग्राम हिमोग्योबीन प्रदर्शित हुआ।
कलेक्टर ने उपस्थित अमलों को प्रेरित करते हुए कहा कि गांव और नगर में सेवा दे रहे मैदानी कार्यकर्ताओं का इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता और सहायिका तथा स्वास्थ्य विभाग के मितानिन घर-घर संपर्क कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। अभियान के पूर्व गांवों में मुनादी कराकर स्थान व तिथि की सूचना दी जाएगी। दीवार लेखन, फ्लेक्स व पोस्टर के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन लक्षित हितग्राहियों को शिविर तक लाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी, आश्रित ग्राम सहित कुल 636 केन्द्रों में हीमोग्लोबीन की जांच की जाएगी। लक्ष्य के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के हीमोग्लोबीन की जांच की जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने में समाज सेवी लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा।