Johar36garh(Web Desk)| जांजगीर जिले के दर्री पारा नैला के पास पिछले दिनों बाइक चोरी हो गई थी, शिकायत पर नैला पुलिस ने चोर को ढूढ़ने में लगी हुई थी, जिस उन्हें सफलता हाथ लगी और चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी फिरत राम पैगवार निवासी ग्राम पुटपुरा ने चौकी नैला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30 जनवरी 2020 को जब वो अपने भतीजे का इलाज कराने दर्री पारा नैला गया था अपने मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स को पूर्वी केबिन दर्री पार के पास खड़ा किया था।जब इलाज कराकर जब वापस आया तो देखा कि उक्त मोटरसाइकिल नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास मुखबीर लगाया गया ।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दर्री पार नैला का युवक अमन सूर्यवंशी एक मोटरसाइकल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है।मुखबीर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर(भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्री जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में युवक अमन सूर्यवंशी साकिन दर्रीपारा नैला को तलब कर पूछताछ किया गया जो शुरुआती दौर में अपराध से इनकार करने लगा किंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर युवक टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2020 को पुर्वी केबिन नैला के पास सीडी डीलक्स मोटरसाइकल को चोरी किया था,ग्राहक नही मिलने से अपने घर मे छिपाकर रखा है।आरोपी अमन सूर्यवंशी पिता मुनीलाल सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष साकिन दर्रीपारा नैला चौकी के निशानदेही पर मोटरसाइकल सीडी डीलक्स कीमती 20,000 रुपये को जब्त कर आरोपी को धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।जिसे माननीय न्यायालय जांजगीर के समक्ष पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि के0पी0 टण्डन सउनि बी0पी0तिवारी0 प्र0आर0 चंद्रशेखर पटेल,आर0लक्ष्मीकांत कश्यप ,अमृत सूर्या का सराहनीय योगदान रहा।