मौसम ने बदली करवट, प्रदेश के कई हिस्से में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। जिसके चलते आज प्रदेश के कई जगहों में ओले के साथ-साथ तेज बारिश हुई। न्यायधानी बिलासपुर में आज दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हो गया। आसमान में छाए काले बादलों की वजह से करीब 1 घंटे तक तेज हवाओं के साथ ओले गिरे और बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में 3 दिन तक बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने के साथ-साथ प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना भी जताई है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हाल फिलहाल में थोड़ी ठंडक रहेगी और बूंदाबांदी होने के 15 दिन बाद धीरे-धीरे पारा चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ेगी।बदले मौसम का असर राजधानी में भी देखने को मिलेगा। मंगलवार को जहां बिलासपुर सहित अन्य जगहों में ओले गिरे वहीं रायपुर में शाम को आसमान में काले बादल छाए रहे। कुछ एक जगहों में बारिश हुई। अनुमान है कि आने वाले कुछ घंटों के बाद शहर में भी तेज बा​रिश और ओले गिरने की संभावना है।

See also  Amazon Pay Later से ले 60 हजार का लोन, बहुत कम ब्याज पर, जाने कैसे