जांजगीर जिले के हॉट-बाजार में 74,370 लोगों ने करवाया उपचार

0
202

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हॉट-बाजार योजना से जांजगीर जिले के 74 हजार 370 लोगों का उपचार किया गया। हॉट-बाजार में खरीदी करने आए लोगों ने बाजार स्थल पर लगाये गये हॉट-बाजार क्लीनिक में उपचार करवाया। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परामर्श ली एवं निःशुल्क दवाईयां भी प्राप्त की। आवश्यकतानुसार पैथालॉजी जांच भी की गई। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के मार्गनिर्देशन में जिले के 101 हॉट-बाजार में क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक हॉट बाजार क्लीनिक में चिकित्सा अधिकारी/सहायक चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लेब असिस्टंेट की ड्यूटी लगाई जाती है।
 जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि हॉट बाजार क्लीनिक के लिए 101 हॉट बाजारों का चिन्हांकन किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी चिन्हांकित हाट बाजार में क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा अधिकारी की नामजद ड्यूटी लगायी गयी है। पैथालॉजी जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपचार में सहयोग कर रहेे है। अब तक 74 हजार 370 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। तहसील अकलतरा में 6 हजार 803, बलौदा में 6 हजार 849, पामगढ़ में 6 हजार 433, नवागढ़ में 9 हजार 71, जांजगीर में एक हजार 897, चांपा में 5 हजार 739, जैजैपुर में 6 हजार 109, सक्ती में 13 हजार 236, मालखरौदा में 7 हजार 729 और डभरा में 10 हजार 505 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण का निःशुल्क दवाईयां दी गयी। आवश्यकतानुसार पैथालाजी जांच भी किया गया।