Johar36garh (Web Desk)| प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में शनिवार देर को करीब 20 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बैंक के पूर्व प्रमोटर और संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापेमारी भी की थी. CNBCTV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई स्थित ED दफ्तर में राणा कूपर से लगातार पूछताछ हो रही है.
Mumbai: Enforcement Directorate officials along with #YesBank founder Rana Kapoor leave from ED office; He will be produced before a Mumbai court later today pic.twitter.com/Re9VvaDtRe
— ANI (@ANI) March 8, 2020