Johar36garh (Web Desk)|झारखंड के गढ़वा जिले में एक 18 वर्षीय लड़के की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही है। घटना चिनिया थाना क्षेत्र के रानी चेरी गांव की है। मृतक की पहचान शिव कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।
मृतक के बड़े भाई रामवृक्ष सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि मेरे भाई रवीन्द्र को ओमकार कोरवा की बेटी ने फोन कर जंगल की ओर बुलाया। जंगल में पहले से मौजूद ओमकार कोरवा, सुखवीर कोरवा, छोटु कोरवा और प्रमोद कोरवा ने पकड़ कर गला दबाकर हत्या कर दी। परिवार वालों ने बताया कि मृतक रवीन्द्र सिंह का ओमकार कोरवा की बेटी के साथ पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रवींद्र होली में बाहर से कमाकर सोमवार को घर आया था। घटना के दिन बाहर घुमने जाने को कहकर निकला था।
अपराधियों ने रानिचेरी जंगल के हथिया पत्थर नामक जगह पर घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि मौत से पहले अपनी जान बचाने के लिए अपराधियों के साथ वह लड़ा भी है। घटना की जानकारी चरवाहों ने बुधवार शाम शव देखकर घर वालों को दी। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि घटना की नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग लग रहा है। प्रतीत होता है कि हत्या गला दबाकर की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हत्यारे बहुत जल्द गिरफ्तार होंगे। मौके पर थाना प्रभारी के अलावा सब इंस्पेक्टर शाबाज अंसारी, दीपक राणा, बिफई उरांव, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गोस्सनर, मुन्ना कुमार चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद थे।(ए)