सुकमा इलाकों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता दर्ज

0
325

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे क्षेत्रों में शनिवार सुबह 11. 17 को अचानक तेज भूकंप के झटके सुकमा में महसूस किए गए. लोगों के मुताबिक दुकानों के काउंटर और खुर्सी हिलने लगी. यहां तक कि दुकानों और घर के शीशे की हिलने की आवाज सुनाई दी. झटके के बाद एकाएक लोगों को समझ में नहीं आया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसमें सुकमा, छिंदगढ़, मलकानगिरी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है।

बता दे कि पहले ही लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से डरे हुए हैं और उस पर लगातार मौसम की मार झेल रहे हैं। कभी बारिश, कभी धूप, कभी छांव ऐसे हालात देश तथा छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में देखे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे है।

अब लोगों के लिए नई परेशानी भूकंप का झटका अपने साथ लेकर आया है। सुकमा, छिंदगढ़, मलकानगिरी में लोग भूकंप के झटके के बाद काफी डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग
के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है। सुकमा स्टेट बैंक के लोगों ने भी यह महसूस किया और सभी बैंक से बाहर की ओर भागे। भूकंप के झटको से अभी तक किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोग काफी डर गए हैं।