रायपुर की शराब दुकान में सेंधमारी कर 40 बॉटल बियर की चोरी , जाँच में जुटी पुलिस 

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉक आउट के दौरान 2 शराब दुकान में सेंधमारी कर 40 बॉटल बियर लेकर फरार हो गए | मामले में आबकारी विभाग के एसआई ने एफआईआर दर्ज कराई है।
 
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने राजेन्द्र नगर स्थित सरकारी शराब दुकान और अवंति विहार इलाके के सरकारी शराब दुकानों मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरों ने राजेन्द्र नगर स्थित शराब दुकान की पीछे की दीवाल की ईंट हटाकर 40 बॉटल बियर लेकर फरार हो गए। वहीं, अवंति विहार इलाके के शराब दुकान में कितने की चोरी हुई है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मामले में एफआईआर के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है।

See also  शासकीय आई.टी.आई. में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अगस्त