पकरिया में जरूरतमंदों को किया गया राशन का वितरण

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस  व पूरे भारत मे लॉकडाउन के चलते रोजाना रोजी मजदूरी करने वाले और भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले तथा बाहर से आए हुए जरूरतमंद लोगों को गांव के युवा व्यवसाई व्यापारी द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया।
वही गांव बंद होने के कारण असहाय तबके  वर्ग के  सभी परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना व समस्या से जूझना पड़ रहा है वही रोजी मजदूरी नहीं होने के कारण इन लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पेट भरने के लिए राशन का भी व्यवस्था नहीं हो पा रहा है । जिसके वजह से  ऐसे सभी लोगों को भूखा ही रहना पड़ रहा है  वही इन सभी समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत पकरिया  के किराना दुकान के संचालक महेंद्र कश्यप व  केशव किराना के संचालक  नरेंद्र सिंगसर्वा  व्यापारी द्वारा ऐसे मजबूर परिवारों की मदद के लिए दाल, तेल, आलू, प्याज, सब्जी आदि राशन सामग्री इकट्ठा कर ग्राम पंचायत को दिया गया जहां से ग्राम पंचायत के सरपंच व पंचों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया। साथ ही  राशन लेने वालों ग्राहकों को भीड़ से रोकने के लिये  दुकानदारों ने  दुकान के बाहर बाकायदा मार्किंग की है जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे और ग्राहक वर्ग अनुशासन के साथ राशन प्राप्त सुचारू रूप से ले सके। वही ग्राम के दोनो किराना ब्यापारियों ने कहा है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा हम आगे भी राशन की  जररूत पड़ेगा तो  उसके लिए 24 घंटे मानवताभाव से सेवा देने के लिए तात्पर्य रहेंगे।


See also  जांजगीर-चाम्पा : स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रदाय करने आवेदन आमंत्रित