Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खाद्य विभाग की टीम ने सैनिटाइजर की अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर 5000 लीटर अमानक सैनिटाइज़र जब्त की है। बताया जा रहा है कि इन अमानक सैनिटाइज़र को बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के इंडो जर्मन बायो साइंस नाम के फैक्ट्री में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी है।
इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने पाया कि यहां बिना लाइसेंस के अमानक सेनिटाइजर बनाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने मौके से 5000 लीटर अमानक सेनिटाइजर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में गंदगी के बीच ड्रमों में अमानक सेनिटाइजर बनाया जा रहा था और इन्हें बोतलों में भरकर बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच मुखबिरों की सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर भारी मात्रा में अमानक सेनिटाइजर बरामद किया है। जब्त सेनिटाइजर कुल 5000 लीटर बताया जा रहा है।