Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बिलासपुर के दो मस्जिदों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन किया गया | यहां बाहर से आकर कई लोग ठहरे हुए हैं। दिल्ली से आकर इन मस्जिदों में ठहरने की सूचना पाकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच की और 10 लोगों के ब्लड सैंपल भेजे गए। बिलासपुर के 2 मस्जिदो में 19 लोग अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं । जिसके बाद बिलासपुर के दो मस्जिद को भी क्वॉरेंटाइन किया गया। यहां 10 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए और अन्य 9 लोगों को समझाइश देकर दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई ।
प्रतिबंध के बावजूद अब भी अन्य शहरों से जमात की टीमें बिलासपुर पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद मरकज में जो 9 लोग मिले हैं वे 19 फरवरी को यहां पहुंचे थे और यह लोग जशपुर रायगढ़ होते हुए बिलासपुर पहुंचे । इनमें से 3 लोग नागपुर, 2 अकोला, एक रायपुर और एक पत्थलगांव से है। इन सभी को 28 अप्रैल तक के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है । इसी तरह यदुनंदन नगर स्थित सफा मस्जिद में भी कुछ नए जमाती मिले जो छिंदवाड़ा जिले के नौसर गांव के रहने वाले हैं । यह सभी पेंड्रा रोड से 1 मार्च को मस्जिद पहुंचे थे। मस्जिद के प्रबंधक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इसकी पूरी जानकारी प्रशासन को दे दी थी लेकिन अगर ऐसा होता तो इनकी जांच पहले रोज ही हो गई होती। कुछ लोग अभी भी अपनी जिद और नासमझी के चलते शहर को खतरे में डाल रहे हैं और जिला प्रशासन इन्हें लेकर खास सख्ती भी नहीं बरत रहा, जिससे इन मस्जिदों के आसपास रहने वाले लोग डरे सहमे हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि मस्जिदों में बाहरी लोगों का आना-जाना जारी है और वे स्थानीय नागरिकों की बातों को सुनने मानने को तैयार ही नहीं।