जुनवानी के निराश्रितों में राशन का वितरण

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के जैजैपुर के जुनवानी में सरपंच और पंचो ने निराश्रितों को चिन्हांकित कर उनमें जरुरत के अनुसार राशन का वितरण किया गया | लॉक डाउन के दौरान रोजी मजदूरी में जीने वाले गरीब परिवारों में जीवन यापन की समस्या आ पड़ी थी, जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ के सरपंच तिहारिन बाई कुर्रे ने सभी पंचों के साथ मिलकर इन लोगों की सूची बनाई और उनमें राशन का वितरण किया गया | 

See also  CG : खुदगर्ज़ माँ भेजी गई नारी निकेतन, पति को छोड़ रहने लगी प्रेमी के साथ, नन्हे बच्चों को स्कूल न भेज किया भविष्य बर्बाद