Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिले के जैजैपुर के जुनवानी में सरपंच और पंचो ने निराश्रितों को चिन्हांकित कर उनमें जरुरत के अनुसार राशन का वितरण किया गया | लॉक डाउन के दौरान रोजी मजदूरी में जीने वाले गरीब परिवारों में जीवन यापन की समस्या आ पड़ी थी, जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ के सरपंच तिहारिन बाई कुर्रे ने सभी पंचों के साथ मिलकर इन लोगों की सूची बनाई और उनमें राशन का वितरण किया गया |
