Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के मुलमुला आरसमेटा में ट्रक खड़ा करने के नाम पर गांव के सरपंच और उसके भाई ने ट्रक चालक की लाठी और लात-घुसे से बेदम पिटाई कर दी | ट्रक चालक की शिकायत पर मुलमुला पुलिस ने आरोपी सरपंच और उसके भाई के खिलाफ धारा 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC, 294-IPC के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आरसमेटा वार्ड क्रमांक 06 बजरंग पारा निवासी दीपक कुमार जायसवाल पेसे से ट्रक चालक है, वह पशु आहार लोड करके ढेकानाल ओडीसा खाली करने दिनांक 11 अप्रैल को विधिवत अनुमति प्राप्त करके गया था| माल खाली करके वापस 14 अप्रैल को रात करीब 01:00 बजे गांव आया था | ट्रक को गांव के अटल चौक पास खडा किया था| सुबह 11:00 बजे माता चौरा के पास दीपक के साथ गांव का सरपंच शशिकांत जगत एवं उसका भाई रविकांत जगत का अनुमति के बिना ट्रक खड़ा करने के नाम पर विवाद हो गया | जिस पर रविकांत ने आवेशित होकर अपने पास रखे डण्डा से दीपक बांये कनपटी के पास जोर से मार दिया जिससे वह जमीन में गिर गया| इसके बाद शशिकांत एवं रविकांत दोनों ने मिलकर डण्डा एवं हाथ मुक्का से दीपक की पिटाई कर दी, आस पास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया| साथ ही उनके परिजनों को सूचित किये मौके पर दीपक की चाची मालती बाई एवं मां जीराबाई पहुंचे और उसे उठाकर घर ले गये थे| बडे भाई दिलीप जायसवाल के साथ वह मुलमुला थाने ने सरपंच और उसके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई | मुलमुला पुलिस ने आरोपी सरपंच और उसके भाई के खिलाफ धारा 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC, 294-IPC के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है