Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में निर्धारित समय पर दुकान बंद नहीं करने पर तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए चेतावनी दी साथी हीदुकान संचालकों पर जुर्माना भी किया गया।
लॉक डाउन के बदले नियम के तहत कलेक्टर जेपी पाठक ने आदेश जारी किया था कि सभी किराना स्टोर को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रखने के निर्देश जारी किए थे। इसी दौरान पामगढ़ तहसीलदार श्रीमती जे पी पंथे और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने पामगढ़ क्षेत्र का दौरा किया जिसमें पामगढ़ और चंडी पारा के कुछ दुकानें खुली हुई मिली जिसे तत्काल बंद कराया गया और उनका चालान काटा गया।
एसडीएम मैडम द्वारा शुभम किराना स्टोर चंडी पारा से 2000, कृष्णा कृष्णा किराना स्टोर संचालक से 3000 का चालान काटा।