मनरेगा में नाबालिग बच्चों से लिया जा रहा काम, श्रम विभाग के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ

Johar36garh| बिलासपुर जिला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पताईडीह में चल रहे मनरेगा में नाबालिग बच्चे भी काम कर रहे हैं, जबकि उनका जॉब कार्ड में नाम तक नहीं है |  नाबालिकों को काम करने से सरपंच, पंच, रोजगार सहायक कोई भी रोक नहीं रहा है |

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में बच्चों से भी काम लिया जा रहा है। मनरेगा के काम में बच्चों द्वारा काम करते हुए पाए जाने के बाद भी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में नही लिया जा रहा है। जबकि स्पष्ट निर्देश है कि 18 वर्ष से कम उम्र को काम पर नही लगाया जा सकता लेकिन मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पताईडीह में इसका खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है।

 

 

 

Join WhatsApp

Join Now