पुलिस ने रोका तो ड्राइवर ने बोनट पर घसीटा, आरोपी युवक गिरफ्तार, Video 

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना के चलते देशभर में लॉकडॉउन है। लोगों को सड़क पर घूमने से रोकने के लिए जगह जगह पुलिस तैनात है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी कमी नहीं जो पुलिस और कोरोना योद्धाओं का काम मुश्किल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पंजाब से सामने आया है। जब पुलिस के रोकने पर एक कार ड्राइवर ने पुलिस कर्मचारी को दूर तक बोनट पर घसीट दिया।

बता दें कि इससे पहले पंजाब के पटियाला में लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस की टीम पर हमला हुआ थता, जिसमें निहंगों ने एक सहायक उपनिरीक्षक की हाथ काट दी। पुलिस टीम पर हमला करने और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के हाथ काटने के मामले में राज्य के एक गुरुद्वारे से पांच निहंग सिख समेत सात लोगों को को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में दो अन्य पुलिसवाले को भी चोटें आई हैं।

https://twitter.com/rahulrajnews/status/1256459718081622018?s=20

अधिकारियों की मानें तो सात में से पांच वे लोग हैं, जो रविवार तड़के पटियाला की सब्जी मंडी के बाहर हुए हमले में शामिल थे। लॉकडाउन के कारण पुलिस ने मंडी के बाहर अवरोधक लगाए थे और लोगों से कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कह रहे थे। पुलिस ने बताया कि चार-पांच ‘निहंगों’ (कृपाण रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा।

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, ‘उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उनमें से एक निहंग ने तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का हाथ काट डाला गया। पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है, जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है। एएसआई को राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now