Johar36garh (Web Desk)| 5 नियमों के साथ छत्तीसगढ़ में भी कल से खुलेंगी शराब दुकान भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुक्रम में प्रदेश में भी ग्रीन, ऑरेंज एवं रेड जोन में कल से मदिरा दुकान खोलने के संबंध में राजस्व हित में मदिरा दुकानें खोले जाने तथा राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से सोशल डिस्टेंसिंग, पर्सनल डिस्टेंसिंग एवं अन्य समस्त उपायों की पूर्ति मदिरा दुकानों पर सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।