Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ मुंगेली जिला में क्वारंटीन पर रखे गए प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है | सरपंच की शिकायत के बाद 10 मजदूरों के खिलाफ जरहागांव पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। ज्यादातर मजदूर क्वारंटीन सेन्टर से निकलकर गांव में घूमते पाए गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर से पहुचे मजदूर परसदा स्थित क्वारंटीन सेन्टर से निकलकर बाहर बाजार में घूमते पाए गए हैं। पुलिस ने ग्राम पंचायत सरपंच निर्माला नट की शिकायत पर क्वारंटीन सेन्टर से बाहर घूमने गए मजदूरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सरपंचन निर्मला ने बताया कि बाहर से आए मजदूरों को शासन ने ग्राम पंचायत फरहदा स्थित शासकीय हाईस्कुल मे क्वारंटिन सेंटर बनाकर रखा। मजदूर मनमानी बाज नहीं आ रहे हैं। अपने घर जाकर अनजान संक्रमण को फैला रहे हैं। जिसके चलते बच्चों और बुजुर्गों खतरे में है।
तहसीलदार और अन्य अधिकारी समेत सीईओ मुंगेली ने मजदूरो के क्वारंटिन सेंटर मे नही रहने और सोशल डिस्टेंसन का पालन नही किए जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा। ग्राम पंचायत सरपंच की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाहर से आए 10 मजदूरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। शिकायत पर रूक्रमणी ,प्रतिभा,हृदेश, पुष्पा, वंदना,ओमकार , सुरेन्द्र,प्रतिमा, संतोष ,सावित्री के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 188 और 269 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।