शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां और बहन पर प्राणघातक हमला, मां की मौके पर ही मौत

Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां और बहन पर प्राणघातक हमला कर दिया| जिससे उसके मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है|
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां और बहन पर प्राणघातक हमला, मां की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वही रहने वाला एक युवक हाथ पर खून से सना टंगिया लेकर करीब 20 मिनट तक तांडव मचाता रहा। यह देखकर लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस और पड़ोसियों ने उसे काफी समझाया तब जाकर उसने टंगिया छोड़ा। मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में पंप ऑपरेटर धनीराम यादव का घर है जिसका एक बेटा सोनू यादव आदतन नशेड़ी है । शराब के साथ वह अन्य नशे भी किया करता है। घर में बार-बार कहने के बाद भी वह कोई काम धंधा नहीं करता था उल्टे नशा करने के लिए घर वालों से ही पैसे मांगा करता था।

गुरुवार को एक बार फिर वह नशा करने के लिए अपनी मां से पैसे मांग रहा था। इस पर मां सुनीता यादव ने पैसा देने से इनकार कर दिया, जिससे आग बबूला होकर सोनू यादव ने आव देखा ना ताव और घर में मौजूद टंगिया से अपनी ही मां पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए । नशे के गुलाम सोनू यादव के सर पर इस कदर खून सवार था कि उसने अपनी ही मां का सर धड़ से अलग कर दिया। जब बीच बचाव के लिए उसकी बहन मधु यादव आई तो सोनू ने उस पर भी टंगिये से ताबड़तोड़ हमले कर दिए जिससे उसके सर चेहरे और कई जगहों पर सांघातिक चोटे आई और वह भी धराशाई हो गई । पूरे घर में खून फैल गया ,लेकिन सोनू के सर पर इस कदर खून सवार था कि वह मोहल्ले में ही टंगिया लेकर इधर-उधर घूम कर दहशत फैलाने लगा । लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां और बहन पर प्राणघातक हमला, मां की मौके पर ही मौत
मौके पर पुलिस पहुंची के काफी समझाइश के बाद सोनू यादव ने हथियार डाला , जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। नशे की वजह से कई परिवार तबाह हुए हैं। एक बार फिर शराब दुकान खुलने के कारण एक परिवार तबाह हो गया फिलहाल सुनीता यादव की मौत हो चुकी है और उनकी बेटी मधु यादव मरणासन्न स्थिति में है ।बताया जा रहा है कि सोनू यादव के पिता धनीराम यादव पंप ऑपरेटर है। इस घटना से मुंगेली के रामगोपाल तिवारी वार्ड में सनसनी फैल चुकी है और सभी दहशतजदा है। हर तरफ सिर्फ इसी घटना की चर्चा हो रही है।

Join WhatsApp

Join Now