कलेक्टर और एसपी ने किया कुटीघाट क्वारेंटिन सेंटर का निरीक्षण, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगाई रोक 

0
951

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के कुटीघाट में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने शुक्रवार को निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने भोजन, पेयजल, स्वच्छता और शारीरिक दूरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए | साथ ही  यहां बाहरी लोगों का प्रवेश कड़ाई पूर्वक प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक और एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने आज अकलतरा तहसील के ग्राम कापन के छात्रावास भवन और पामगढ़ तहसील के ग्राम कुंटीघाट के स्कूल भवन में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 की सुरक्षा की दृष्टि से सेंटर के परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित करें। इसके लिए आवश्यकता अनुसार बेरीकेटिंग और सुरक्षाबलों को तैनात किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पामगढ़  अनुपम तिवारी और तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे भी मौजूद थे |