Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों को लेकर लिंगमपल्ली (हैदराबाद-तेलंगाना) श्रमिक स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8 बजे लिंगमपल्ली से प्रस्थान करेगी |
इस ट्रेन में जांजगीर जिला के बड़ी संख्या में मजदूर होने की संभावना है, जिसे देखते हुए जांजगीर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है| जांजगीर मिनी स्टेडियम में उनके खाने-पीने और उन्हें उनके गंतब्य तक पहुंचाने के लिए बस को भी तैयार रखा गया है | इसके अलावा संभावित सभी जरुरी ब्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम भी कर लिए गए हैं |
श्रमिक स्पेशल ट्रेन 12 मई को सुबह 6.50 बजे राजनांदगांव, 8.00 बजे दुर्ग और 9.00 बजे रायपुर से होते हुए पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 11 मई को रात्रि 8.00 बजे लिंगमपल्ली से रवाना होने के पश्चात् 12 मई को सुबह 6.50 बजे से 7.10 बजे तक राजनांदगांव, 8.00 से 8.30 बजे तक दुर्ग और 9.00 से 9.30 बजे तक रायपुर में ठहरेगी। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।