Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के चाम्पा रेलवे जंक्शन में बुधवार की शाम 4 बजे 1200 श्रमिकों को लेकर पहुंचेगी, इस ट्रेन में जांजगीर जिले के सभी ब्लॉकों के मजदूर होने की संभावना हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम करके रखें हैं | इसके लिए चांपा रेलवे स्टेशन में खंडवार काउंटर बनाया गया है। ताकि आगंतुक श्रमिको की स्वास्थ्य जांच कर सुविधाजनक ढंग से बस में बिठाकर उन्हें ग्रामों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा सके।
इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक ली | उन्होंने अधिकारियों को 13 मई को समय पर रेलवे स्टेशन चांपा में उपस्थित होकर निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा है। 13 मई को श्रमिक स्पेशल रेल से जांजगीर-चांपा जिले के करीब 1200 श्रमिक यात्री आएंगे। चांपा रेल्वे स्टेशन पर इनका सामान्य स्वास्थ्य जांच पश्चात उन्हें विभिन्न बसों में बिठा कर उनके गांव के निकट बने क्वारेंटीन सेंटर में पहुंचाया जाएगा ।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को उनके क्षेत्र में आने वाले श्रमिकों की संख्या के मुताबिक सेंटर में भोजन पेयजल स्वच्छता आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने चांपा स्टेशन मास्टर से समन्वय कर पटरी का उपयोग करते हुए प्लेटफार्म से ब्रिज की ओर जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। श्रमिकों के पास सामान अधिक होने के कारण कलेक्टर द्वारा यह निर्देश दिया गया है। कलेक्टर ने ट्रेन से आने वाले श्रमिकों को गंतव्य तक ले जाने और उनके भोजन, आवास, स्वच्छता संबंधी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप करने को कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने 13 मई को ट्रेन से स्वयं के व्यय से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन में रखने और उनकी सतत निगरानी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने चांपा रेलवे स्टेशन में श्रमिकों यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस बल की ड्यूटी की जानकारी दी । चांपा रेलवे स्टेशन में श्रमिकों के परिवहन सुरक्षा सहित और अन्य कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियों को मंगलवार शाम 4 बजे उपस्थित होने तथा 13 मई को किए जाने वाले कार्यों का पूर्वाभ्यास के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, सीएमएचओ डाँ एसआर बंजारे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।