Johar36garh(Web Desk)| जांजगीर चाम्पा जिले से बड़ी खबर मिली है बिलासपुर IG दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि जांजगीर में 1 और कोरोना मरीज मिला है, जिससे जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 6 हो गयी है,
कुछ देर पहले ही एम्स ने दुर्ग के 1 पुरुष मरीज के डिस्चार्ज होने की पुष्टि की थी उसके बाद फिर से नया केस आने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या फिर से 11 हो गयी।
#छत्तीसगढ़ #Chhattisgarh #COVID__19 #जांजगीर में एक और कोरोना पॉजिटिव
एक्टिव मरीजों की संख्या अब छत्तीसगढ़ में 12
दुर्ग 1
बालोद 4
कोरिया 1
जांजगीर 6
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 12
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 17, 2020