Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ का बालोद कोरोना का नया हॉटस्पाट बन गया है। एक ही दिन जिले में कोरोना के 9 नये मरीज आये हैं। रविवार दोपहर को 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब जो देर शाम जो रिपोर्ट आयी है, उसमें 7 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।
कलेक्टर रानू साहु ने मीडीया से इस खबर की पुष्टि की है। कलेक्टर रानू साहू ने बताया है कि जिन 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, वो सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो 10 मई को बालोद आये थे और जिला प्रशासन ने सभी को क्वारंटीन करके रखा था, सभी के सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए भेजे गये हैं, जिनमें से अब तक 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, 9 की रिपोर्ट आज पॉजेटिव आयी है।
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। इससे पहले 19 मरीजों में से एक दुर्ग के संक्रमित मरीज को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है।
COVID 19 Update-16 more positive patients found in Balod(7), Balodabazar(6), Kawardha(2) and Rajim(1).#CoronaWarriors #CoronaWarriors #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 17, 2020