Johar36garh (Web Desk) चक्रवात ‘अम्फान’ से ओडिशा में भारी तबाही हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात के दौरान तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश हुई। इससे बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए वहीं कई कच्चे मकान भी ढह गए। चक्रवाती तूफान अम्फान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि समुद्र तट पर कितनी ऊंची लहरें उठ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें इस तूफान से बड़े नुकासान को दिखा रहे हैं।
#WATCH पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में #CycloneAmphan के लैंडफॉल करने के बाद तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का प्रकोप जारी। pic.twitter.com/X4CRbZ6qMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने बताया कि ओडिशा के निचले तटीय इलाकों और कच्चे मकानों में रह रहे 1.41 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित तरीके से हटाए गए लोगों को 2,921 आश्रय स्थलों में रखा गया है जहां उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चक्रवात मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही बढ़ रहा है।
Glimpses of #Amphan: Bay of Bengal at #Digha today morning at 10.00 am #AmphanCyclone #CycloneAmphan pic.twitter.com/KQUpbsIU4a
— Meteorological Centre, Bhubaneswar (@mcbbsr) May 20, 2020
उन्होंने कहा कि चक्रवात उसी दिशा में आगे बढ़ा, जैसा पुर्वानमुान में कहा गया था। उन्होंने मौसम विभाग खासकर उसके महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सटीक भविष्यवाणी से स्थिति को संभालने में काफी मदद मिली। चक्रवात के ओडिशा तट से गुजरने के दौरान पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाडा, जाजपुर, गंजाम, भद्रक और बालासोर जिलों में विभिन्न स्थानों में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है।
#Amphan reaches #Kolkatta … Howrah Bridge… #AmphanSuperCyclone pic.twitter.com/KW7nuNhYxw
— Rammohan (@jaijagan143) May 20, 2020
चक्रवात के दौरान केंद्रपाड़ा और भद्रक में दो लोगों की मौत होने की सूचना है लेकिन उनकी मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। अधिकारियों ने बताया कि भद्रक के तिहड़ी इलाके में तीन महीने के एक शिशु की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि केंद्रपाड़ा में प्राकृतिक कारणों से 67 वर्षीय एक महिला की घर में मौत हो गई। मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।
The morning after #AmphanSuperCyclone.
Trees and electricity poles are uprooted.
Broken window glasses everywhere on the streets. @SkymetWeather pic.twitter.com/kteFFApfdl— Rajneesh Meena (IRS) (@IRSRajneesh) May 21, 2020
Footage from Ballygunge Circular Road, Kolkata.#CycloneAmphanUpdate #AmphanSuperCyclone #Amphan #AmphanUpdates #CycloneAmphanUpdates pic.twitter.com/SucoYxTZ2Z
— Akshay (@TheAkshayBothra) May 20, 2020
#WATCH पश्चिम बंगाल, ईस्ट मिदनापुर में NDRF #अम्फान चक्रवात के चलते जारी भारी तूफान और बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वीडियो में भारी आंधी की वजह से सड़क के बीच में गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है। pic.twitter.com/wh1dGOjOzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
ओडिशा: बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज़ हवा चलने के साथ बारिश हो रही है, चक्रवात अम्फान से आज लैंडफॉल होने की आशंका है। #CycloneAmphan pic.twitter.com/FnvDrt7QV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
#WATCH ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बहुत तेज़ हवाएं चल रही हैं, आज शाम पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास #CycloneAmphan से लैंडफॉल होने की आशंका है। pic.twitter.com/yooNg9ZZKe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020