Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला में गुरुवार को देर रात कटरा से चांपा विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 669 श्रमिकों का चांपा आगमन हुआ। इस ट्रेन में जांजगीर-चांपा के जिले के 641 और कोरबा जिले के 6 तथा रायगढ़ के 22 श्रमिक चांपा पहुंचे। इन सभी श्रमिकों का चांपा रेलवे स्टेशन आगमन पर उनका चांपा एसडीएम श्री बजरंग दुबे तहसीलदार श्री के के लहरे राजस्व निरीक्षक वर्षा गोस्वामी, उमेश तिवारी, एसडीओपी चांपा, टीवी चांपा ने तालियों से स्वागत किया।
श्रमिकों ने कटरा से गृह जिला जांजगीर-चांपा पहुंचने पर राहत की सांस ली। श्रमिक यात्रियों ने लाकडाउन में फंसे कटरा से गृह जिला पहुंचाने, ट्रेन की व्यवस्था कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया। श्रमिक यात्रियों को चांपा स्टेशन में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दो-दो बोगियों के अंतराल में उतारा गया। उन्हें स्वल्पाहार वितरण किया गया और स्वास्थ्य विभाग कीमत स्टाल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर बसों के माध्यम से क्वारंटीन के लिए रवाना किया गया।
कटरा-चांपा विशेष श्रमिक ट्रेन से कटरा से जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंडवार पामगढ़ के 49, मालखरौदा के 37, सक्ती के 34, बलौदा के 40, नवागढ़ के 151, बमन्हीनडीह के 134, डभरा के 34 और जैजैपुर विकासखंड के 129 श्रमिक यात्रियों का अपने गृह जिला आगमन हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका चांपा के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, रेलवे स्टेशन मास्टर सरकार सहित नगरपालिका पुलिस, राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।