Johar36garh (Web Desk)| देश में लगातार कोरोना कहर जारी हैं इसको लेकर सरकार अपनी नाकामी को ये कहकर छुपाने की कोशिस कर रही हैं की भारत में इटली, स्पेन और अमेरिका की तुलना में काफी कम केस कोरोना के हैं.
वही अब इसपर कुछ यूजर ने सरकार पर तंज कसा हैं. दरअसल ट्विटर पर पिंकी चौबे ने लिखा की ” साहब ने क्या मस्त जुगाड़ सोचा है ! बीमारी की तुलना इटली,स्पेन और अमेरिका से करो और विकास की तुलना पाकिस्तान से करो”
बीमारी की तुलना इटली, स्पेन और अमेरिका से करो और विकास की तुलना पाकिस्तान से मस्त प्लान है : पिंकी चौबे @pinkichaubey https://t.co/RrxdwPJH8U
— Deepak rajsuman (@Dkrajsuman) May 25, 2020
गौरतलब हैं की जब जब सरकार किसी मुद्दें पर बैकफुट पर आती हैं तो पकिस्तान से बेहतर होकर खुद की बचाव करते नजर आती हैं आपको बता दे की देश भर में अबतक एक लाख 32 हजार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं जिसमे अबतक 3867 लोगों की मौत हो चुकी हैं
https://johar36garh.com/national-news/showchal-me-tharaya-gaya/