कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिरी, माँ की मौत 

Johar36garh (Web Desk)| दुर्ग जिला के शिवनाथ नदी में कोटनी एनीकट पर एक कार अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरी| घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है | इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई | जबकि बेटा कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गया |  रेस्क्यू करने गई क्रेन भी रेस्क्यू करते वक्त पलटकर नदी में गिर गई हालांकि ड्राइवर इसमें बाल बाल बच गया।


दरअसल ग्राम बोरई  दुर्ग निवासी बोरई निवासी तेजप्रताप साहू अपनी 58 वर्षीय मां रामबती के साथ दुर्ग से घर लौट रहा था। वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी में बने एनीकट से गुजर रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी।नदी में पानी होने की वजह से कार डूबने लगी, तभी स्थानीय  लोगों की नजर पड़ी और वे बचाव के लिए नदी में कूद गए,लोगों की तत्परता से तेजप्रताप साहू की जान तो बच गई लेकिन उसकी की जान नहीं बचाई जा सकी।

नदी में डूबी कार को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई थी। रस्सी बांधकर कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह भी पलट कर फंस गई। करीब चार घंटे तक क्रेन को निकालने का प्रयास किया गया था। लेकिन नहीं निकाला जा सका।  रविवार को उसे फिर से पुलिस कर्मियों ने अन्य क्रेन के माध्यम से बाहर बाहर निकाला।
 नगपुरा अस्पताल में पदस्थ महिला नर्स रामबती अपने बेटे तेजप्रताप के साथ कार के साथ नदी मेंं गिर गई।

See also  CG : जुए की लत ने बना दिया था कर्जदार, माता-पिता, पत्नी-बच्चों से करता था मारपीट, इसलिए कर दी हत्या