Johar36garh (Web Desk)| रविवार को प्रदेश में मिले 32 नए मरीजों के साथ ही बिलासपुर जिले में मिले एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज से कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 पहुँच गई है। बता दें हाल ही में बिल्हा ब्लॉक से एक 8 माह के बच्चे की पहचान कोरोना पॉजिटिव के रूप में हुई है, इसके साथ ही अब बिलासपुर जिले में 45 एक्टिव मरीज हो चुके है। तो वही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की कुल संख्या 376 पहुँच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा क्वॉरेंटाइन सेंटर में पिछले 24 मई को आगरा उत्तर प्रदेश से 19 वर्षीय महिला और उसकी 4 माह की बच्ची की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | उसी बिल्हा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ये मासूम अपने माता-पिता के साथ रुके थे | ये लोग महाराष्ट्र के पुणे से लौटे थे | आज मासूम का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मासूम के माता-पिता का भी सैम्पल भी रायपुर एम्स भेजा गया है |