छत्तीसगढ़ में फिर एक डाक्टर मिला पॉजेटिव, डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ होंगे क्वारंटीन

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आए रिपोर्ट में 1 डाक्टर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक डाक्टर सिम्स में ही पदस्थ हैं और अस्पताल में डेंटिस्ट हैं।

बिलासपुर के ही रहने वाले इस डाक्टर की पहचान होने के बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक डेंटिस्ट की कोविड वार्ड में पदस्थ डाक्टरों के साथ उठना-बैठना था। हालांकि उसे संक्रमण अस्पताल में हुआ या फिर कहीं अन्य तरीके से वो संक्रमण की चपेट में आया, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। इधर डाक्टर के संक्रमित मिलने के बाद कई अन्य अस्पताल के स्टाफ को भी क्वारंटीन करने की तैयारी चल रही है।

आपको बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना की मार बिलासपुर संभाग ही झेल रहाहै। संभाग का मुंगेली जिला सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में है, जहां से 81 केस अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं बिलासपुर संभाग में 234 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 181 अभी एक्टिव केस हैं। बिलासपुर जिले में भी अभी 55 एक्टिव केस हैं, जबकि कुल मरीजों की संख्या यहां 61 थी

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/jhulan-rojgar-sahayak/

Join WhatsApp

Join Now