Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के बिर्रा में नाबालिक साली को जबरन अपने साथ ले जाकर एक साल तक बलात्कार करने वाले जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | आरोपी ने अपना जुर्म भी काबुल लिया है | जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 506 और 6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज़ किया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना के किकिरदा निवासी राकेश डहरिया अपनी नाबालिक साली को 10 अगस्त 2018 को अपनी दीदी की तबियत ख़राब होने का हवाला देकर अपने साथ ले आया | जबकि उसकी दीदी पूरी तरह स्वास्थ्य थी | उसने नाबालिक की दीदी को जान से मारने की धमकी देकर उससे बलात्कार करना शुरू कर दिया | डर के मारे वह किसी को भी कुछ नहीं बता पा रही थी | कुछ दिनों बाद वह उसे डरा धमकाकर अपने साथ हिमाचल प्रदेश लेकर चला गया जहाँ सालभर तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया| नाबालिक का तबियत बिगड़ने पर वह उसे वापस घर ले आया | जहां आरोपी उसको और उसकी दीदी से मारपीट करना शुरू कर दिया | वह किसी तरह भागने में कामयाब हुई और अपने घर पहुंची | जहां अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी | जिसके बाद वे शनिवार को बिर्रा थाने में शिकायत दर्ज़ कराई | जिसके आधार पर बिर्रा पुलिस ने आरोपी राकेश डहरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |