Johar36garh (Web Desk)| पामगढ़ के भदरा और बारगांव क्वारेटाईन सेंटर आज 87 मजदूरों को 14 दिन पूरा करने के बाद सकुशल घर वापसी कराया गया| इस दौरान उन्हें सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी है | जनपद अध्यक्ष द्वारा होम कोरेन्टीन व सोसियल डिस्टेंसिनग के बारे में सभी को विस्तार से समझाया गया।
ग्राम पंचायत भदरा क्वारेटाईन सेंटर में रह रहे 52, पलायान मजदुरो को 07 दिन जांजगीर के बाद 07 दिन भदरा रखने के बाद घर भेजा गया | इस मौके पर प्रमाण पत्र का वितरण जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि उमेश प्रधान एवं सरपंच महोदय धनसिंग जगत, सचिव चंद्रमणि रात्रे, शिक्षक कृष्ण कुमार थवाईत, रोजगार सचिव संजय यादव, उपसरपंच पपिंदर कुर्रे पंच ललित पाटले, शिव खूंटे, शेखर एवं ग्राम के नागरिक कृष्णा जीत राम उपस्थित थे |

इसी तरह ग्राम बरगॉव के क्वारेटाईन सेंटर से 35 लोगों की घर वापसी हुई | इन सभी मजदूरों का थर्मल सकैनिंग व अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच rho असीम थवाईत द्वारा कराकर उनके निवास स्थान पे भेजा गया। प्रमाण पत्र का वितरण जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल, जनपद सदस्य जमुना सिंह दिनकर, ग्राम सरपंच लछ्मीन शिवनारायण कश्यप, ग्राम सचिव दुलीचंद साहू द्वारा किया गया।
