डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, पामगढ़ के कोसला की घटना VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के कोसला में आज एक बेटी की डोली उठने से पहले ही उसके पिता की अर्थी उठ गई | पिता की तबियत ख़राब होने पर सोमवार की रात उसे बिलासपुर हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ से कुछ ही दुरी पर स्थित ग्राम पंचायत कोसला में रामेश्वर पटेल (60) की बेटी रतनी पटेल की शादी सिल्ली के निवासी शिवप्रसाद पटेल के पुत्र मनोज पटेल से होने वाली थी | शादी के रस्मे दोनों तरफ निभाई जा रही थी, मंगलवार को बारात की तैयारी में सभी लगे हुए थे  | इसी दौरान रामेश्वर पटेल की तबीयत सोमवार की देर रात बिगड़ गई, आनन-फानन में उसे बिलासपुर ले जाया गया | जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, पामगढ़ के कोसला की घटना VIDEO
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर को हार्ट अटैक आया था |  जैसे ही मौत की जानकारी परिवार वालों को पता चली दोनों ओर मातम छा गया |  सुबह जब पिता की लाश बेटी के मंडप पर देख वहां मौजूद हर किसी की आँखे नम हो गई |  परिवार वालो को सम्हालते रिश्तेदारों ने पिता का अंतिम संस्कार किया | दोनों परिवार के मुखिया के बीच बैठक के बाद बारात आने का निर्णय लिया गया | खबर लिखें जाने तक मंगलवार की शाम सिल्ली से बारात कोसला पहुंच चुकी थी |  अभी लॉकडाउन की वजह से घर में बहुत ही कम लोग जुटे हुए हैं, शादी सादे समारोह की तरह आयोजित की जाएगी |
डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, पामगढ़ के कोसला की घटना VIDEO
रामेश्वर पटेल के 8 बेटी और बेटे थे, जिसमें रतनी 7वें नंबर की बेटी थी |  उसके अलावा 3 पुत्र और 5 पुत्री है | 2 भाई और 2 बहन की शादी हो ची है | पिछले 4-5 सालों से रामेश्वर की आँखे भी दिखाई नहीं दे रही थी |

Join WhatsApp

Join Now